¡Sorpréndeme!

आम खाने के तुरंत बाद न करें इस चीज का सेवन, हो सकता है बेहद खतरनाक | Boldsky

2021-05-29 38 Dailymotion

गर्मी (Summer) के मौसम में आम (Mongo) हर कोई खाना पसंद करता है. आखिर खाएं भी क्‍यों नहीं, स्‍वाद के साथ साथ सेहत (Health) के मामले में भी ये बहुत ही बेहतरीन फल है. कई गुणों के कारण ही इसे फलों का राजा होने की उपाधी दी गई है. इसमें फाइबर, विटामिनन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं | लेकिन क्‍या आपको पता है कि आम खाने को लेकर कुछ नियम भी हैं! जी हां, दरअसल जब हम आम का सेवन भोजन के रूप में करते हैं तो कुछ बातों को ध्‍यान में रखना जरूरी होता है और उन्‍हीं में से एक है उनके साथ किन भोजन को करना चाहिए और किनको नहीं. यहां हम आपको बताते है कि आम के साथ किन चीजों का सेवन आपके स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान पहुंचा सकता है.

#Mango #MangoNiyam